Home खेल कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से दी मात, टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज की पहली जीत

कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से दी मात, टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज की पहली जीत

by

टी20 विश्‍व कप 2024 के 13वें मुकाबले में शुक्रवार को कनाडा का सामना आयरलैंड से हुआ। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कनाडा टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड टीम 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी। इससे पहले आयरलैंड को भारतीय टीम के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

नियमित अंतराल में गिरे विकेट

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कनाडा टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम को तीसरे ओवर में नवनीत धालीवाल (6) के रूप में पहला झटका लगा। 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आरोन जॉनसन (14) भी पवेलियन लौट गए। 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर परगट सिंह कैच आउट हुए। उन्‍होंने 14 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। 9वें ओवर की पहली गेंद पर कनाडा को चौथा झटका लगा। दिलप्रीत बाजवा 9 गेंदों पर 7 रन ही बना सके।

बैरी मैक्कार्थी ने पार्टनरशिप को तोड़ा

इसके बाद निकोलस किर्टन और श्रेयस मोव्वा ने पारी को संभाला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 75 रन जोड़े। बैरी मैक्कार्थी ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 19वें ओवर में उन्‍होंने निकोलस किर्टन का विकेट चटकाया। निकोलस किर्टन अर्धशतक से चूक गए और उन्‍होंने 35 गेंदों पर 49 रन बनाए। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर डिलन हेइलिगर खाता खोले बिना ही अपना विकेट गंवा बैठे। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस मोव्वा रन आउट हुए। उन्‍होंने 36 गेंदों पर 37 रन बनाए। कप्‍तान साद बिन जफर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग-बैरी मैक्कार्थी ने 2-2 वहीं मार्क अडायर-गैरेथ डेलानी ने 1-1 शिकार किया।

आयरलैंड की औसत शुरुआत

138 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत औसत रही। ओपनर एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े। पावरप्‍ले के आखिरी ओवर में जेरेमी गॉर्डन ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने कप्‍तान पॉल स्टर्लिंग (9) को श्रेयस मोव्वा के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर में आयरलैंड को दूसरा झटका लगा। जुनैद सिद्दीकी ने एंड्रयू बालबर्नी को कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। बालबर्नी ने 19 गेंदों पर 17 रन बनाए।

59 के स्‍कोर पर गिर गए थे 6 विकेट

8वें ओवर में आयरलैंड को हैरी टेक्टर के रूप में तीसरा झटका लगा। टेक्‍टर ने 5 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। इसके बाद 10वें ओवर में लोर्कन टकर रन आउट हुए। उन्‍होंने 15 गेंदों का सामना किया और वह 10 रन ही बना सके। अगले ही ओवर में कर्टिस कैंपर भी अपना विकेट गंवा बैठे। उन्‍होंने 7 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाए। 59 के स्‍कोर पर आयरलैंड को छठा झटका लगा। गैरेथ डेलानी ने सिर्फ 3 रन बनाए।

डॉकरेल और मार्क ने पारी को संभाला

इसके बाद जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडायर ने पारी को संभाला। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 62 रन जोड़े। आखिरी ओवर में मार्क अडायर कैच आउट हुए। उन्‍होंने 24 गेंदों पर 34 रन बनाए। जॉर्ज डॉकरेल 30 और बैरी मैक्कार्थी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। कनाडा की ओर से जेरेमी गॉर्डन-डिलन हेइलिगर ने 2-2 और जुनैद सिद्दीकी-साद बिन जफर ने 1-1 शिकार किया।

You may also like