रायपुर: सहकारिता के माध्यम से बुनकर समाज को नई दिशा देने और उन्हें संगठित करने के उद्देश्य से सहकार भारती द्वारा दो दिवसीय प्रथम राष्ट्रीय बुनकर अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। यह अधिवेशन राजधानी रायपुर के जैनम मानस भवन में 23 अगस्त को सुबह 11 बजे से आयोजित होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री गिरिराज सिंह करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरूण साव एवं श्री विजय शर्मा तथा मंत्री द्वय श्री रामविचार नेताम, श्री लखनलाल देवांगन शामिल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही महापौर श्रीमती मीनल चौबे की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
अधिवेशन का मार्गदर्शन सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय जोशी और राष्ट्रीय महामंत्री श्री दीपक कुमार चौरसिया और राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री संजय पाचपोर करेंगे।