Home राज्यमध्यप्रदेश MP में 2 नए जिलों की सौगात : मोहन कैबिनेट की बैठक में 3 सितंबर को हो सकता है बड़ा फैसला

MP में 2 नए जिलों की सौगात : मोहन कैबिनेट की बैठक में 3 सितंबर को हो सकता है बड़ा फैसला

by

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। 3 सितंबर को सुबह 11 बजे मंत्रालय में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इस बैठक में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों के मौजूद रहने की उम्मीद है।

बता दें कि, आगामी मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में दो नए जिले बीना और जुन्नारदेव बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। इन जिलों के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट इस पहल को मंजूरी दे सकती है, जिससे मोहन सरकार की 34 साल पुरानी मांग पूरी हो सकती है।

1986 से ही बीना को जिला बनाने की मांग लगातार उठती रही है। कांग्रेस पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं निर्मला सप्रे ने भी सरकार से इस मांग पर विचार करने का आग्रह किया है। इसके अलावा, जुनारदेव को जिला बनाने के मामले में भी कैबिनेट में सहमति बनने की संभावना है। इसके अलावा, सरकार द्वारा कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।

You may also like

Leave a Comment