Home राज्यछत्तीसगढ़ CG Transfer News: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,इन IAS अफसरों और रसूखदारों के हुए तबादले,जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी…देखिए आदेश…..

CG Transfer News: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश,इन IAS अफसरों और रसूखदारों के हुए तबादले,जानिए किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी…देखिए आदेश…..

by News Desk

CG Transfer News: रायपुर। जेल विभाग में अफसरों के तबादले हुए है। तबादलों में आधा दर्जन जेल अधिकारी प्रभावित हुए हैं। रायपुर के जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य को हटा दिया गया है। जारी आदेश में रायपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक अमित शांडिल्य को हटा दिया गया है। उन्हें कही अन्य जेल का प्रभार नहीं दिया गया है।

उन्हें जेल मुख्यालय में डंप करते हुए आगामी आदेश तक सहायक महानिदेशक मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं नवा रायपुर में भेजा गया है। जबकि अंबिकापुर जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्री को रायपुर सेंट्रल जेल का अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

अक्षय सिंह राजपूत अधीक्षक जिला जेल को अंबिकापुर जेल अधीक्षक बनाया गया है। उत्तम कुमार पटेल उप जेल अधीक्षक महासमुंद को तत्काल प्रभाव से जेल अधीक्षक राजनांदगांव बनाया गया है। श्याम लाल ठाकुर उप जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल दुर्ग को प्रभारी अधीक्षक जिला जेल जशपुर बनाया गया है।

रायपुर जेल में पिछले दिनों जेल प्रहरियों द्वारा कैदियों से मारपीट की घटना भी हुई थी, जिसमें प्रहरियों को निलंबित किया गया था। ट्रांसफर को लेकर चर्चाओं में है कि जेल में प्रशासनिक नियंत्रण नहीं बनाना पाने के चलते अमित शांडिल्य को सेंट्रल जेल रायपुर से हटाया गया है।

रायपुर सेंट्रल जेल में इस वक्त निलंबित आईएएस रानू साहू,समीर बिश्नोई, राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अफसर सौम्या चौरसिया,रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा समेत कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली रहे कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, मोक्षित कार्पोरेशन मामले में ईओडब्लू के द्वारा आरोपी बनाए गए सीजीएमएससी के 6 अफसर और सीबीआई की रेड में रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े गए रेलवे के चीफ इंजीनियर और ठेकेदार बंद है।

You may also like