Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-कबीरधाम में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, खेत से पिता के साथ लौट रहा था घर

छत्तीसगढ़-कबीरधाम में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, खेत से पिता के साथ लौट रहा था घर

by

कबीरधाम.

कबीरधाम जिले में आज मंगलवार शाम करीब 4.30बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मामला सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के गोरमाटी गांव का है। मृतक संजू साहू अपने पिता पूरन साहू के साथ खेत में काम कर रहा था। ये दोनों ट्रैक्टर के माध्यम से अपने खेत की जुताई कर रहे थे। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के गोरमाटी गांव में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

युवक संजय साहू अपने पिता पूरन साहू के साथ खेत में काम कर रहा था। ये दोनों ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई कर रहे थे। इसके बाद दोनों पैदल घर लौट रहे थे, तभी संजय साहू आकाशीय  बिजली की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार, दोनों खेत में काम कर रहे थे, तभी आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों बाप-बेटे अपने घर पैदल लौट रहे थे। इस दौरान संजू साहू के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। कबीरधाम जिले में इस बारिश के सीजन में यह दूसरी घटना है, जिसमें मौत हुई है। इससे पहले जिले के वनांचल ग्राम तितरी में एक हफ्ते पहले आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत और छह लोग झुलस गए थे। ये लोग तालाब में मछली पकड़ने गए हुए थे। इस दौरान मौसम खराब होने के बाद सभी पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत और छह लोग घायल हुए थे। कबीरधाम जिला जंगल व पहाड़ से घिरा हुआ है। बारिश के दौरान हर साल आकाशीय बिजली गिरने मामले सामने आते रहते हैं।

You may also like