Home राजनीती चुनाव में जीत के बाद बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी; क्या है कार्यक्रम

चुनाव में जीत के बाद बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी; क्या है कार्यक्रम

by

नालंदा ।   एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी के अगले दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बिहार की यह उनकी पहली यात्रा है। वह बुधवार को नालंदा में रहेंगे।

प्राचीन नालंदा विवि के खंडहर को देख रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नालंदा खंडहर को देख रहे हैं। गाइड उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर के बारे में बारिकी से जानकारी दे रहे हैं। पीएम मोदी पूरे परिसर का अवलोकन कर रहे हैं। 

पीएम मोदी के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद

पीएम नरेंद्र मोदी नालंदा पहुंच चुके हैं। उनके आने से पहले ही सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कई देशों के राजदूत,केंद्र व राज्य सरकारों के मंत्री और अन्य कई मौजूद हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नालंदा खंडहर के समीप महाविहार परिसर में बने हेलीपैड पर उतरे। महाविहार परिसर में तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। वहीं चौथे हेलीपैड रास बिहारी हाई स्कूल के खेल मैदान में बनाया गया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के इतिहास और भूगोल की जानकारी भारतीय पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर एस भट्टाचार्य प्रधानमंत्री को देंगे।
चुनाव में जीत के बाद बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी; क्या है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद आज पहली बार बिहार पहुंचे हैं। यहां सेना के विशेष विमान से पहुंचे। इसके बाद पीएम राजगीर पहुंचे। जहां वे राजगीर अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। वह नालंदा विश्वविद्यालय के नव निर्मित कैंपस का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। उसके साथ ही गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। 

You may also like

Leave a Comment