Home राजनीती ईवीएम को OTP से अनलॉक करने की खबर पर अखबार ने जताया खेद

ईवीएम को OTP से अनलॉक करने की खबर पर अखबार ने जताया खेद

by

ईवीएम में हेरफेर की संभवना को लेकर खासा सियासी बखेड़ा खड़ा करने के बाद मुंबई से प्रकाशित अखबार ने अपनी रिपोर्ट को गलत बताया। साथ ही इस पर खेद भी जताया। एक दिन पूर्व छपी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शिवसेना सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार ने पोलिंग बूथ में फोन इस्तेमाल किया, जिस पर आए ओटीपी से ईवीएम को अनलॉक किया गया था।अखबार ने सोमवार को अपने पहले पन्ने पर चुनाव आयोग की तरफ से आए बयान की खबर के साथ एक स्पष्टीकरण लगाया। इसमें लिखा ईवीएम का ओटीपी आने की जो रिपोर्ट प्रकाशित की थी, वो गलत थी। इस पूरे प्रकरण पर पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, मैं गलत सूचना को बढ़ावा देने के लिए राहुल गांधी, प्रशांत भूषण और विपक्षी गठबंधन इंडिया के अन्य नेताओं से भी इसी तरह की जवाबदेही की मांग करता हूं। आदित्य ठाकरे ने झूठे विमर्श फैलाने के लिए उसी खबर का इस्तेमाल किया, जिसके दुष्परिणाम हुए हैं। उन सभी को माफी मांगनी चाहिए।

You may also like

Leave a Comment