Home राज्यछत्तीसगढ़ 1 जुलाई से लागू होने वाले 3 नवीन कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन….

1 जुलाई से लागू होने वाले 3 नवीन कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में किया गया प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन….

by

बिलासपुर- संभाग के जिलों से कुल 28 पुलिस अधिकारियों को Training of Trainers (ToT) के रूप में दिया गया प्रशिक्षण रेंज स्तर पर प्रशिक्षित अधिकारी दिनांक 30.06.2024 तक अपने-अपने जिलों में निरीक्षक से प्रधान आरक्षक स्तर के सभी विवेचकों को देंगे प्रशिक्षण।

बिलासपुर / दिनांक 01 जुलाई, 2024 से लागू होने वाले 03 नवीन कानून – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिनांक 07 मई, 2024 को डॉ. संजीव शुक्ला भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज के निर्देशन पर रेंज पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर में Training of Trainers (ToT) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।उक्त कार्यशाला सत्र के शुभारंभ सत्र में रेंज पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा किया गया जिनके द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि दिनांक 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले 03 नवीन कानूनों के क्रियान्वयन के पूर्व सभी पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, इसी अनुक्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने समय-समय पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है।

उक्त प्रशिक्षण सत्र में बिलासपुर रेंज के जिलों से कुल 28 अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला में जोनल पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बिलासपुर दीपमाला कश्यप एवं सहायक लोक अभियोजन अधिकारी जांजगीर-चांपा सोनू अग्रवाल द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2023 पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के अंत में जेरोल लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक, पु.म.नि. कार्यालय बिलासपुर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

You may also like