Uttarakhand News: सीएम धामी ने भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण मिलने पर जताई खुशी, कहा—यह सम्मान पूरे उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय…..

Uttarakhand News: सीएम धामी ने भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण मिलने पर जताई खुशी, कहा—यह सम्मान पूरे उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय…..

 उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर हर्ष व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान प्रदान किए जाने की घोषणा समस्त उत्तराखण्डवासियों के लिए अत्यंत गौरव और प्रसन्नता का विषय है. यह सम्मान उनके संपूर्ण सार्वजनिक जीवन, राष्ट्रसेवा और समाजहित के प्रति समर्पण का यथोचित सम्मान है. उन्होंने कहा कि कोश्यारी का संपूर्ण सार्वजनिक जीवन सादगी, सिद्धांतनिष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा है. अपने दीर्घ राजनीतिक जीवन में उन्होंने सदैव जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और उत्तराखण्ड सहित देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोश्यारी का जीवन संघर्ष, मूल्यों की राजनीति और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रेरणादायी उदाहरण है. पर्वतीय क्षेत्रों के विकास, सामाजिक समरसता के सुदृढ़ीकरण और सांस्कृतिक चेतना के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए गए उनके प्रयास हम सभी के लिए प्रेरणास्तंभ हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोश्यारी ने अपने कार्यों और विचारों से न केवल उत्तराखण्ड, बल्कि पूरे देश को दिशा देने का कार्य किया है. उनका अनुभव, दूरदृष्टि और राष्ट्रभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. मुख्यमंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों की ओर से भगत सिंह कोश्यारी को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चयनित होने पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दीं. साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की.

About