Home राज्यछत्तीसगढ़ रेत खदानों की ई-नीलामी प्रक्रिया की तिथि घोषित

रेत खदानों की ई-नीलामी प्रक्रिया की तिथि घोषित

by News Desk

रेत खदानों की ई-नीलामी की तारीख घोषित, निवेशकों की नजर अब प्रक्रिया पर

ई-नीलामी के लिए तय हुई तिथि, रेत खदानों की बिक्री जल्द होगी शुरू

एमसीबी

सर्वसाधारण की जानकारी के लिए यह सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित अधिसूचना क्रमांक 713, दिनांक 12 सितम्बर 2025 के तहत छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के अंतर्गत जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.) में रेत खदानों की इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन निविदाओं को खोलने की तिथि निर्धारित की गई है।

निविदा खोलने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगी – डांडहंसवाही-1 रेत खदान -13 नवम्बर 2025, प्रातः 10:00 बजे, मुर्किल-1 रेत खदान – 14 नवम्बर 2025, प्रातः 10:00 बजे, नेउर-1 रेत खदान – 20 नवम्बर 2025, प्रातः 10:00 बजे,सभी प्रक्रियाएं कलेक्टर सभाकक्ष, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में संपादित की जाएंगी।

You may also like