Home राज्यमध्यप्रदेश खंडवा में मुस्लिम युवक ने दिखाया सनातन प्रेम, महादेवगढ़ मंदिर की चौकीदारी संभालेंगे

खंडवा में मुस्लिम युवक ने दिखाया सनातन प्रेम, महादेवगढ़ मंदिर की चौकीदारी संभालेंगे

by News Desk

खंडवा
 मध्य प्रदेश के खंडवा शहर स्थित महादेवगढ़ मंदिर में एक और मुस्लिम युवक ने सनातन के प्रति प्रेम दिखाते हुए घर वापसी की। आमिर से अंगद बने युवक ने कहा कि मैं महादेव का चौकीदार बनना पसंद करता हूं। अब वह मंदिर की चौकीदारी करेगा।

सनातन धर्म में वापसी

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कोटवाड़ा निवासी आमिर खान पेशे से चौकीदार है। आमिर ने मंदिर पहुंचकर पुजारी से सनातन धर्म में वापसी की प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर समिति के संचालक अशोक पालीवाल ने उसकी भावना का सम्मान करते हुए तत्काल आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराईं।

 

You may also like