Home राज्यछत्तीसगढ़ सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने सरपंच दीनू राम: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बदली जीवनशैली….

सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने सरपंच दीनू राम: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बदली जीवनशैली….

by News Desk

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता का नया अध्याय शुरू हुआ है। इसी कड़ी में छुरिया विकासखंड के ग्राम करमरी के सरपंच श्री दीनू राम साहू ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर मिसाल पेश की है। इस पहल से उनका बिजली बिल शून्य हो गया है और वे अब अतिरिक्त बिजली का उत्पादन कर राज्य शासन को विक्रय भी कर रहे हैं।

श्री दीनू राम ने बताया कि योजना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने घर में सोलर संयंत्र स्थापित कराया। इस योजना के अंतर्गत उन्हें केंद्र शासन से 78 हजार रूपए तथा राज्य शासन से 30 हजार रूपए, कुल 1 लाख 8 हजार रूपए की सब्सिडी प्राप्त हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनका घर न केवल बिजली बिल से मुक्त है, बल्कि ऊर्जा उत्पादन में भी सक्षम बन गया है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर-मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने घर की छत पर सौर संयंत्र स्थापित कर ऊर्जा का उत्पादन कर सकते हैं। नेट मीटरिंग प्रणाली के माध्यम से अतिरिक्त बिजली ग्रिड में आपूर्ति की जाती है, जिससे उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है। यह योजना पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रही है।

You may also like