34
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी ने बाजी मार ली है। बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने भारी मतों से यहां जीत हासिल की है। मंडी लोकसभा सीट हिमाचल प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट है। इस बार मंडी से 10 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। प्रमुख रूप से कंगना और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के बीच बराबरी की टक्कर देखी जा रही थी।शुरुआती रूझान से ही कंगना दो हजार वोटों से आगे चल रही थीं और धीरे-धीरे ये अंतर काफी बड़ा होता गया।कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह, बहुजन समाज पार्टी से प्रकाश चन्द भारद्वाज, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से नरेन्द कुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से विनय कुमार, हिमाचल जनता पार्टी से महेश कुमार सैनी और निर्दलीय दिनेश कुमार भाटी, सुभाष मोहन स्नेही, राखी गुप्ता और आशुतोष महंत चुनावी मैदान में उतरे थे।