Home राज्यछत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत – बालोद के व्यवसायी मनीष कोठारी बने ऊर्जा दाता….

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत – बालोद के व्यवसायी मनीष कोठारी बने ऊर्जा दाता….

by News Desk

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। इसका जीवंत उदाहरण बालोद के व्यवसायी श्री मनीष कोठारी हैं, जिन्होंने इस योजना का लाभ उठाकर न केवल घर बल्कि अपने व्यवसाय को भी ऊर्जा आत्मनिर्भर बना लिया है।

श्री कोठारी बालोद में कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान संचालित करते हैं, जहाँ रोज़ाना अधिक बिजली की खपत होती है। पहले हर महीने उन्हें 3 से 5 हजार रुपये तक का बिजली बिल चुकाना पड़ता था। लेकिन अब प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत घर की छत पर 05 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित करने के बाद उनका बिजली बिल शून्य हो गया है।

इस योजना से उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 1 लाख 08 हजार रुपये की सब्सिडी भी प्राप्त हुई। योजना से मिली राहत पर खुशी जाहिर करते हुए श्री कोठारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने हमें आर्थिक बोझ से मुक्त कर दिया है। अब हम उपभोक्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा उत्पादक बन चुके हैं। यह शासन की दूरदर्शी सोच है, जो न सिर्फ हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रही है।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए जिले के नागरिकों से अपील की कि वे भी इस योजना का लाभ उठाकर अपने घरों और व्यवसायों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएं।

श्री कोठारी का यह कदम न केवल बालोद, बल्कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों और नागरिकों के लिए प्रेरणादायी मिसाल बन गया है। यह साबित करता है कि सरकार की योजनाएँ सीधे जनता तक पहुँचकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ और किफायती ऊर्जा पहुँचाना है। छतों पर सौर पैनल स्थापित कर घर-घर बिजली उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे न केवल बिजली बिल में भारी कमी आती है, बल्कि पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है।

You may also like