Home राज्यछत्तीसगढ़ टाटीखारा प्राथमिक शाला में शिक्षकों की नियुक्ति से बच्चों की पढ़ाई में आया सुधार….

टाटीखारा प्राथमिक शाला में शिक्षकों की नियुक्ति से बच्चों की पढ़ाई में आया सुधार….

by News Desk

रायपुर: शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर पढ़ाई उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा शिक्षक युक्तियुक्तकरण नीति के अंतर्गत लिए गए निर्णय का सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के ढोढ़ागांव संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला टाटीखारा में अब बच्चों को नियमित रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने लगी है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाने नीति बनाई गई। जिससे टाटीखारा स्कूल में दो शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इनमें श्री सुखलाल सिंह और श्री संततियुस तिग्गा शामिल हैं। इनकी नियुक्ति से पहले स्कूल में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नहीं थे, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

टाटीखारा गांव के अभिभावकों ने बताया कि पहले बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी कठिनाई होती थी। लेकिन अब नियमित कक्षाएं संचालित हो रही हैं और बच्चों की उपस्थिति में भी वृद्धि देखी जा रही है। शिक्षक युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था संतुलित हो रही है और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को भी पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर शिक्षा गुणवत्ता में हो रहा उन्नयन

गांव के ग्रामीणजनों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा और उन्हें भी बड़े शहरों के बच्चों की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

You may also like