Home राज्यछत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बाढ़ प्रभावितों को किया जाएगा विस्थापित, मिलेगी नई भूमि

सरकार ने लिया बड़ा फैसला, बाढ़ प्रभावितों को किया जाएगा विस्थापित, मिलेगी नई भूमि

by News Desk

जगदलपुर

बस्तर में पहाड़ी नाले की वजह से मांदर गांव में 26 अगस्त को आई बाढ़ के चलते गांव में भारी नुकसान हुआ. नाले के आसपास स्थित दर्जनों घर तबाह हो गए. कई मकान क्षतिग्रस्त भी हुए. बाढ़ प्रभावित ग्रामीण आज भी दहशत में हैं. ऐसे में प्रशासन ने पहाड़ी नाले के आसपास बसे ग्रामीणों को विस्थापित करने का निर्णय लिया है.

मांदर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि अगर फिर बाढ़ आई तो उन्हें फिर से बेघर होना पड़ सकता है. ऐसे में प्रशासन ने पहाड़ी नाले के पास बसे ग्रामीणों को विस्थापित करने का फैसला लिया है. गांव के ही एक छोर में 25 एकड़ जमीन 100 से अधिक बाढ़ प्रभावितों के लिए आवंटित की जाएगी.
गांव में प्रशासन का सर्वे जारी : कलेक्टर

बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि बाढ़ में अपना घर गंवाने वाले लोगों और बाढ़ संभावना वाले इलाकों के ग्रामीणों को यहां से विस्थापित किया जाएगा. फिलहाल ग्रामीणों को विस्थापित करने को लेकर गांव में प्रशासन का सर्वे जारी है.

You may also like