41
रायपुर/ रायपुर कोर्ट में सोमवार को रानू साहू और सौम्या चौरसिया की पेशी हुई। कोर्ट ने दोनों को फिर EOW की रिमांड पर भेज दिया है। निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया 3 जून तक फिर EOW पूछताछ करेगी।
दोनों निलंबित अफसर पहले भी 4 दिन की रिमांड पर थे। दूसरी ओर कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। सौम्या की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। केस की अगली सुनवाई ग्रीष्म कालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी।