Home राज्यछत्तीसगढ़ 12वी में 80 की जगह 63 प्रतिशत आने पर सुसाइड:रायपुर में छात्रा दुपट्टे का फंदा बनाकर छत के ग्रिल में झूली, पिता चलाते है दुकान

12वी में 80 की जगह 63 प्रतिशत आने पर सुसाइड:रायपुर में छात्रा दुपट्टे का फंदा बनाकर छत के ग्रिल में झूली, पिता चलाते है दुकान

by

रायपुर/ राजधानी रायपुर में एक 12वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। छात्रा ने अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर छत के ग्रिल में झूलकर फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि छात्रा का 12वीं में 63 प्रतिशत आने से वह लगातार तनाव में थी। जिस वजह से उसने ये कदम उठा लिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने लाश को परिजनों को सौंप दिया है। ये पूरा मामला विधानसभा थाना इलाके का है।

विधानसभा थाना इलाके के संकरी गांव के उपसरपंच संतराम नारंग ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के मुताबिक, 17 साल की वसुंधरा बारले इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी। जिसमें उसका 63 प्रतिशत रिजल्ट आया था। इस वजह से वह लगातार तनाव में थी। बताया जा रहा है कि इसके पहले सभी परीक्षाओं में वसुंधरा के 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक आते थे। लेकिन इस बार कम आ गए।

You may also like