Home Breaking News पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन, 8 आतंकियों के घर उड़ाए

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन, 8 आतंकियों के घर उड़ाए

by News Desk

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ का जबरदस्त एक्शन जारी है। पिछले 48 घंटे में 8 आतंकियों के घरों को तबाह किया जा चुका है। सेना का सबसे ताजा एक्शन कुपवाड़ा में हुआ है, जहां लश्कर आतंकी फारूक तीदवा के घर को तबाह कर दिया गया। चंद सेकेंड में आतंकी के घर के परखच्चे उड़ गए। सेना लश्कर, हिजबुल, जैश के आतंकियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

जहां भी आतंकी मूवमेंट का जरा भी शक है वहां सख्त एक्शन लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही घाटी में अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। सेना ने अब तक 1000 से ज्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है जो आतंकियों के सबसे बड़े मददगार थे। वहीं पहलगाम हमले की जांच NIA को सौंप दी गई है। इस संबंध में गृहमंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, इसमें ज्यादातर हिन्दू थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी जिसको लेकर देश में आक्रोश और सरकार पर जवाबी कार्रवाई के लिए सख्त दबाव है।

You may also like