Home Breaking News भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच हुए कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों एकमत

भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच हुए कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों एकमत

by News Desk

नई दिल्ली। भारत दौरे पर पहुंचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री किस्टोफर लुक्सन से पीएम मोदी ने रविवार को मुलाकात की। इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्राष्यक्षों के बीच कई अहम समझौते भी हुए। जिसके बारे में दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री लक्सन भारत से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। कुछ दिन पहले ऑकलैंड में होली के रंग में रंगकर उन्होंने जिस तरह से उत्सव का माहौल बनाया वो हम सबने देखा।

पीएम मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्शन की तारीफ करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री लक्सन के न्यूजीलैंड में बसने वाले भारतीय मूल के लोगों के प्रति लगाव को इस बात से भी देखा जा सकता है कि उनके साथ एक बड़ा कम्युनिटी डेलिगेशन भी भारत आया है। पीएम मोदी ने कहा कि उन जैसे युवा, ऊर्जावान और प्रतिभाशाली लीडर का इस वर्ष रायसीना डायलॉग का मुख्य अतिथि होना खुशी की बात है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत और संस्थागत रूप देने का निर्णय लिया है। ज्वाइंट एक्सरसाइज-ट्रेनिंग, पोर्ट विजिट के साथ-साथ रक्षा उद्योग जगत में भी आपसी सहयोग के लिए रोड मैप बनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हिंद महासागर में मैरी टाइम सिक्योरिटी के लिए कंबाइंड टास्क फोर्स 150 में हमारी नौसेनाएं मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीत परस्पर लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर निगोशिएशन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे आपसी व्यापार और निवेश की शक्ति को बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि डेयरी, फूड प्रोसेसिंग और फार्मा जैसे सेक्टर में आपसी सहयोग और निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी और क्रिटिकल मिनरल के क्षेत्र में हमने आपसी सहयोग को प्राथमिकता दी है। फॉरेस्ट्री और हॉर्टिकल्चर में संयुक्त रूप से काम किया जाएगा। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड के पीएम के साथ आए बड़े बिजनेस डेलीगेट्स को भारत में नई संभावनाओं के देखने और समझने का अवसर मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट हो, हॉकी या माउंटेनरिंग दोनों देशों के बीच खेलों में पुराने संबंध हैं। हमने स्पोर्ट्स में कोचिंग और खिलाड़ियों के एक्सचेंज के साथ स्पोर्ट्स साइंस, साइक्लॉजी और मेडिसिन में भी सहयोग पर बल दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2026 में दोनों देशों के बीच खेल संबंधों के 100 साल मनाने का निर्णय लिया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि न्यूजीलैंड में रहने वाला भारतीय समुदाय न्यूजीलैंड में सामाजिक और आर्थिक रूप से सकारात्मक योगदान दे रहा है। हमने तय किया है कि स्किल वर्कर्स की मोबिलिटी उसको सरल बनाने और अवैध अप्रवासन से निपटने के लिए एक समझौते पर तेजी से काम किया जाएगा। यूपीआई, कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रांजेक्शन और टूरिज्म बढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे पुराने संबंध हैं। हम न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज को कैंपस खोलने के लिए भारत में आमंत्रित करते हैं। पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों एकमत हैं, चाहे 15 मार्च 2019 का क्राइस्टचर्च आतंकी हमला हो या 26 नवबंर 2008 का मुंबई हमला आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।

You may also like