Home Breaking News मशहूर सिंगर ए.आर. रहमान अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

मशहूर सिंगर ए.आर. रहमान अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत

by News Desk

मुंबई। ऑस्कर विजेता और मशहूर सिंगर एआर.रहमान से जुड़ी खबर सामने आई है। बता दें सिंगर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान जब हाल ही में विदेश से लौटे, तो उन्होंने पहले गर्दन में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सीने में तकलीफ हुई। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनका इलाज जारी है। उम्मीद की जा रही है कि उनकी सेहत में जल्द सुधार होगा और वे जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।

हाल ही में ए.आर. रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने रहमान को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद भी दिया था। पिछले साल नवंबर में रहमान और सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला किया था। सायरा बानो ने अपनी बिगड़ती सेहत का हवाला देते हुए अलग होने की बात कही थी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वे रहमान को हमेशा सपोर्ट करती रहेंगी। इस जोड़ी के तीन बच्चे हैं रहीमा, खदीजा और अमीन।

संगीत जगत में अपनी म्यूजिक के लिए मशहूर रहमान इस साल पहले ही दो फिल्मों के लिए संगीत दे चुके हैं। उनकी तमिल फिल्म कधलिक्का नेरामिल्लई और छावा पहले ही रिलीज हो चुकी हैं। इसके अलावा वह कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनकी अगली बड़ी फिल्म ठग लाइफ जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि इस खबर के बाद फैंस उनकी तबियत को लेकर परेशान हो गए है और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

You may also like