भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर भारत की अंडर-19 महिला टीम ने क्रिकेट फैंस को जीत का तोहफा दिया है। दरअसल, ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के सुपर-6 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर जीत का चौका लगाया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है और उसे हर मैच में आसानी से जीत मिल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया की एकतरफा जीत
भारत और बांग्लादेश के बीच ICC अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का यह मैच कुआलालंपुर के बायुएमास ओवल में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पिछले मैचों की तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को सस्ते में आउट कर दिया। भारत महिला अंडर 19 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 64 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। वहीं भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा शबनम शकील, जोशीता वीजे और गोंगाडी त्रिशा को भी 1-1 सफलता मिली।
भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
टीम इंडिया ने 65 रन का लक्ष्य काफी आसानी से हासिल कर लिया। गोंगाडी त्रिशा ने 31 गेंदों पर 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल थे। वहीं, सानिका चालके 11 रन और निक्की प्रसाद 5 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाई। इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज, मलेशिया और श्रीलंका की टीमों को भी हराया था। ऐसे में वह एक बार फिर खिताब जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच 28 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलना है