Home राज्यछत्तीसगढ़ रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे सड़क हादसा : तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे सड़क हादसा : तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

by News Desk

कवर्धा

रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर कवर्धा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद ट्रक का चालक ट्रक के केबिन में फंस गया, जिसे राहगीरों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

घायल दोनों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. हादसे में पिकअप (क्रमांक सीजी 04 पद 6336) और ट्रक (क्रमांक एमपी 20 एचबी 7181) दोनों की हालत बहुत खराब हो गई. फिलहाल, दोनों का इलाज जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

You may also like