Home राज्यछत्तीसगढ़ सीएम साय ने किया ऐलान, मुकेश चंद्राकर के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, पत्रकार भवन का होगा निर्माण

सीएम साय ने किया ऐलान, मुकेश चंद्राकर के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा, पत्रकार भवन का होगा निर्माण

by News Desk

बीजापुर

बीजापुर के स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही है। साथ ही पत्रकार भवन का निर्माण कराने की बात भी सीएम ने कही है।

    पत्रकार मुकेश चंद्रकार के परिजनों को हमारी सरकार द्वारा 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी, साथ ही उनके नाम पर पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। pic.twitter.com/XRuQf9uZfa
    — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 14, 2025

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के साथ ही अन्य लोगों ने मिलकर बड़ी ही बेहरमी से उसकी हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में फेंक दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार के न्यायालय में पेश करते हुए रिमांड में भेज दिया। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुकेश चंद्राकर के परिवार को 10 लाख रुपये देने के साथ ही पत्रकार भवन निर्माण करने की बात कही है।

You may also like