Home राज्यछत्तीसगढ़ कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे एक छात्र का शव ट्रेन की पटरी पर मिला,आत्महत्या की आशंका

कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे एक छात्र का शव ट्रेन की पटरी पर मिला,आत्महत्या की आशंका

by News Desk

कोटा। कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे एक छात्र का शव ट्रेन की पटरी पर मिला। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि छात्र मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था। छात्र को राजस्थान के बूंदी के पास रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया। पुलिस ने कहा कि वह ट्रेन से गिर गया और मर गया। हालांकि आत्महत्या की आशंका से पुलिस इनकार नहीं कर रही है।

महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला था छात्र
पुलिस ने आगे कहा कि जांच के इस चरण में यह निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है कि यह एक दुर्घटना थी या आत्महत्या। महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाली छात्रा की उम्र 17 साल थी। शव परिवार को सौंप दिया गया है। छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा नीट देने के लिए छात्र राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में कोचिंग क्लास ले रहा था।

पुलिस मामले की जांच कर रही
सूत्रों ने बताया कि जाने से पहले उसने दूसरों को बताया कि वह दोस्तों के साथ बाहर जा रहा है और अपना मोबाइल फोन वहीं छोड़ गया। उन्होंने यह भी कहा कि वह कोटा से लगभग 140 किलोमीटर दूर सवाई माधोपुर की यात्रा कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like