Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में तबादले: विभाग के 39 अफसरों को मिली नई पदस्थापना

छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में तबादले: विभाग के 39 अफसरों को मिली नई पदस्थापना

by News Desk

रायपुर: नए साल की शुरुआत में ही छत्तीसगढ़ में लोक स्वास्थ यांत्रिका के 39 इंजीनियरों का ट्रांसफर हुआ है। इन सभी अधिकारियों के जिले बदलकर नई पोस्टिंग दी गई है।

इसके साथ ही हाल ही में आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह कदम प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों की अचार सहिंता लागू होने से पहले उठाया गया है। माना जा रहा है राज्य में अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट लगातार जारी जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। छत्तीसगढ़ में नए साल के पहले दिन आईएएस, आईएफएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सरकार ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। प्रदेश के कुल 43 अफसरों के ट्रांसफर और प्रमोशन किए गए हैं।

You may also like