Home राज्यमध्यप्रदेश IT की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर राजेश शर्मा और उनकी पत्नी की 200 करोड़ रुपये की 24 संपत्तियां कुर्क

IT की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर राजेश शर्मा और उनकी पत्नी की 200 करोड़ रुपये की 24 संपत्तियां कुर्क

by News Desk

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मशहूर बिल्डर और रईस राजेश शर्मा पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. हाल ही में छापेमारी में मिली करोड़ों रुपये की संपत्तियों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है. आज आयकर विभाग ने राजेश शर्मा और उनकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम की 24 संपत्तियों को कुर्क किया है. कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

मध्य प्रदेश आयकर विभाग ने आज बिल्डर राजेश शर्मा के नाम पर दर्ज 8 और उनकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम पर दर्ज 16 संपत्तियों को कुर्क किया है. अब इन पर बेनामी संपत्ति अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. जांच जारी रहने तक इन संपत्तियों का लेन-देन नहीं हो सकेगा, यानी कोई भी इसे बेच या खरीद नहीं सकेगा।  

पूर्व आईएएस से नजदीकी संबंध के चलते प्रभाव दिखाकर संपत्ति अर्जित करने की चर्चा 

आयकर विभाग द्वारा कुर्क की गई संपत्तियां राजधानी के सबसे चर्चित और विवादित क्षेत्र सेंट्रल पार्क और अन्य पॉश इलाकों के साथ ही आसपास के इलाकों में हैं, इसमें जमीन, प्लॉट और फ्लैट और बिल्डिंग शामिल हैं, कहा जा रहा है कि राजेश शर्मा ने मध्य प्रदेश के एक पूर्व आईएएस अधिकारी से नजदीकी संबंध के चलते प्रभाव दिखाकर यह संपत्ति अर्जित की है। 

कुर्क की गई संपत्तियों की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए 

आयकर विभाग द्वारा कुर्क की गई संपत्ति की कीमत गाइडलाइन के मुताबिक करीब 40 करोड़ रुपए है, लेकिन इसका बाजार मूल्य करीब 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, अब इन संपत्तियों पर बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आयकर छापों में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्तियां मिलीं

बता दें कि हाल ही में आयकर विभाग ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा और उनके सहयोगियों के भोपाल, इंदौर और अन्य जगहों पर ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्तियां मिली थीं। अपनी प्रारंभिक जांच में राजेश और उनकी पत्नी राधिका के नाम पर जो संपत्तियां सामने आई हैं, उन्हें आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है।

You may also like