Home मनोरंजन फिल्म ‘पुष्पा 2’ की आवाज बनने पर श्रेयस तलपदे ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा….

फिल्म ‘पुष्पा 2’ की आवाज बनने पर श्रेयस तलपदे ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा….

by News Desk

अभिनेता श्रेयस तलपदे अपनी बहुमुखी प्रतिभा के अलावा अपनी आवाज को लेकर भी जाने जाते हैं। अभिनेता इन दिनों पुष्पा 2 में अपनी आवाज को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। हर कोई उनकी जमकर तारीफ भी कर रहा है। अब हाल ही में, अभिनेता ने फैंस से मिल रहे प्यार को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह आभारी हैं कि उनकी आवाज को इतने सारे लोग पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेता ने और क्या कहा है।

हाल ही में, फ्री प्रेस के साथ एक साक्षात्कार में श्रेयस से पूछा गया कि पुष्पा 1 की सफलता के बाद आपने पुष्पा 2 के लिए कैसे तैयारी की। इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा,  'मैंने सबसे पहले फिल्म देखने से अपनी शुरुआत की थी। डबिंग करने के कुछ दिनों पहले से ही मैंने इसकी तैयारी शुरू कर दी थी। इसके साथ ही मैं गाने की प्रैक्टिस भी कर रहा था।'

अभिनेता ने आगे कहा कि मैं बस यह समझने की कोशिश कर रहा था कि अभिनेता उस सीन को करते वक्त कैसा महसूस कर रहा होगा। मैंने अपनी आवाज में भी ढालने की कोशिश की थी। इसके अलावा आगे जब अभिनेता से पूछा गया कि पुष्पा 2 में काम करने का अनुभव कैसा रहा। इस पर अभिनेता ने कहा कि दर्शकों का प्यार देख काफी अच्छा लग रहा है। मुझे काम करने अब संतुष्टि मिल रही है और कही न कही लग रहा है कि मेरा काम पूरी तरह से सफल हो गया है।

यही नहीं, इंटरव्यू में अभिनेता से यह पूछा गया कि जब आपने सबसे पहले अपनी डबिंग पर प्रतिक्रिया सुनी तो आपका क्या रिएक्शन था। इस पर अभिनेता ने कहा कि  पहले भाग के बाद लोगों ने जो प्यार और संदेश दिए, वे बहुत ज्यादा थे। एक अभिनेता के तौर पर, आप मेहनत करते हैं, लेकिन आपको कभी नहीं पता होता कि यह दर्शकों से कैसे जुड़ेगा। जब ऐसा होता है, खास तौर पर इतने खूबसूरत तरीके से, तो यह इस बात की पुष्टि करता है कि मैं इस पेशे में क्यों हूं।

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है फिल्म
बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। 
 

You may also like