Home खेल बुमराह का बयान, “कोंस्टास चुनौतीपूर्ण बल्लेबाज, 2 ओवर में 6-7 बार उसे आउट कर सकता था”

बुमराह का बयान, “कोंस्टास चुनौतीपूर्ण बल्लेबाज, 2 ओवर में 6-7 बार उसे आउट कर सकता था”

by News Desk

Ind vs Aus: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई Tम ने पहले बैटिंग करते हुए 474 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे 19 साल के सैम कोंस्टास ने दमदार खेल दिखाया-उन्होंने घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी 2 छक्के लगाए। उन्होंने 65 गेंद में 60 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में तीन साल में पहली बार किसी बल्लेबाज ने बुमराह की गेंद पर छक्का लगाया था। अब चैंपियन गेंदबाज बुमराह ने कहा कि उन्हें कभी लगा नहीं कि वह विकेट से दूर हैं।

पहले दो ओवर्स में 6-7 बार कर सकता थे: बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मैं चीजों को उस तरह से नहीं देखता। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं-नतीजे मेरे पक्ष में है लेकिन अलग-अलग जगहों पर मैंने बेहतर गेंदबाजी की है। क्रिकेट में यही होता है कि कई बार आपको विकेट मिलते हैं। लेकिन कई बार अच्छी गेंदबाजी करने पर भी विकेट नहीं मिलते। सब कुछ बराबर चलता है। मैंने 12 साल से अधिक T20 क्रिकेट खेला है, इसका अच्छा खासा अनुभव है।

कोंस्टास को चुनौतीपूर्ण बल्लेबाज बताया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस साल अब तक 24 विकेट ले चुके बुमराह ने कहा कि रोचक बल्लेबाज कोंस्टास। मुझे लगा नहीं कि मैं विकेट से दूर हूं। शुरू में मुझे लगा कि पहले 2 ओवर में 6-7 बार उसे आउट कर सकता हूं लेकिन क्रिकेट में ऐसा ही होता है। कई बार विकेट मिल जाती है, जब नहीं मिलती तो आप उसी व्यक्ति की आलोचना करते हैं। मुझे नई चुनौतियों का सामना करना पसंद है।

बुमराह ने साल 2018 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेला था टेस्ट

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा हूं। मैंने पहली बार 2018 में यहां टेस्ट खेला था, 2016 में वनडे में डेब्यू किया। यहां काफी चुनौतियां मिलती है क्योंकि विकेट सपाट हैं, नई गेंद से कूकाबूरा से मदद मिलती है लेकिन बाद में नहीं। इसलिए आपकी सकता की जांच होती है। मौसम आपकी फिटनेस-धैर्य की परख करता है। एक बार इन चुनौतियों से उबरने के बाद आप बेहतर क्रिकेटर बनते हैं।

You may also like