Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-बालोद के गुंडरदेही मंडल अध्यक्ष के खिलाफ दबी जुबान शिकायत, हथकड़ी वाला फोटो वायरल

छत्तीसगढ़-बालोद के गुंडरदेही मंडल अध्यक्ष के खिलाफ दबी जुबान शिकायत, हथकड़ी वाला फोटो वायरल

by News Desk

बालोद।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सत्ताधारी पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए 9 मंडलों को 17 मंडलों में विघटन किया है इसके बाद सभी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है लेकिन नए मंडलों के अध्यक्षों के दावेदारों और नियुक्ति के बाद से कई जगहों पर दबी जुबान विरोध की बातें सामने आ रही है।

दावेदारी की बात करें तो बालोद जिले के गुरूर मंडल में एक दावेदार शशिकांत जगदले ने वहीं के अपने अन्य दावेदार आनंद शर्मा के खिलाफ संगठन में शिकायत की थी इसके बाद से वहां की नियुक्ति को फिलहाल रोक दिया गया है वहीं अन्य 16 मंडलों में जो नियुक्ति हुई उसमें भी कुछ आपराधिक किस्म के लोगों को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है जिसके बाद से अब प्रदेश स्तर तक शिकायतों का दौर शुरू हो चुका है वहीं गुण्डरदेही के नए अध्यक्ष का हथकड़ी लगा फोटो भी सोशल मीडिया में फैलने लगा है वहीं गुण्डरदेही विधानसभा के देवरी मंडल अध्यक्ष के खिलाफ भी शिकायतों का दौर शुरू हो चुका है।

गुण्डरदेही अध्यक्ष का फोटो वायरल
गुंडरदही मंडल में जिस नए अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है उसका नाम है युवराज मारकंडे अब उनके अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद से पार्टी के लोगों में ही उनका हथकड़ी पहने हुए फोटो वायरल हो रहा है साथ ही उनके खिलाफ दर्ज मामले भी चर्चा में हैं आपको बता दें कि युवराज मारकंडे के खिलाफ गुंडरदेही थाने में तीन मामले दर्ज हैं जिसकी जानकारी भी अब सोशल मीडिया में सामने आने लगी है जिसमें से एक मामला गाली गलौज का है दूसरा मामला शांति भंग करने का और तीसरा एक संघीय अपराध होने के अंडे से पर इसके बाद से प्रदेश स्तर पर नए मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति के संदर्भ में शिकायत होने लगी है।

कहीं पद रिक्त तो कहीं विरोध
शशिकांत जगदाले के शिकायत के बाद से यहां पर अध्यक्ष के पद को रिक्त कर दिया गया है और नियुक्ति को लेकर अभी तक किसी तरह की बातें सामने नहीं आ रही है वही गुंडारेही के मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं आखिर कैसे इस तरह आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद भी यह नियुक्तियां की गई है और प्रदेश स्तर पर इसकी शिकायत होनी शुरू हो चुकी है सोशल मीडिया में भी मंडल अध्यक्ष के फोटो वायरल हो रहे हैं यूं कह सकते हैं कि कई जगहों पर नियुक्ति के बाद विरोध और विवाद भी होने लगे हैं। इस मामले में मंडल अध्यक्ष युवराज मारकंडे एवं जिलाध्यक्ष पवन साहू से फोन में संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

You may also like