Home राज्यमध्यप्रदेश किसानों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने और सिंहस्थ पर श्रद्धालुओं को सुविधा पहुंचाने जैसे बड़े फैसले लिए गए – मोहन कैबिनेट

किसानों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने और सिंहस्थ पर श्रद्धालुओं को सुविधा पहुंचाने जैसे बड़े फैसले लिए गए – मोहन कैबिनेट

by News Desk

भोपाल: राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय मे आज मोहन कैबिनेट की 2024 की अंतिम बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि बैठक में सिंहस्थ के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 2 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के लिए 29 किलोमीटर लंबा घाट निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत लगभग 778 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। यह घाट शनि मंदिर से नाका बायपास तक बनाया जाएगा।

बैठक के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे बताया कि केन-बेतवा परियोजना के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मध्य प्रदेश को आने वाले वर्षों में 100 प्रतिशत सिंचित बनाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए, ताकि भविष्य में पूरा मध्य प्रदेश सिंचित हो सके।

किसानों को बिजली आपूर्ति की प्रक्रिया इस प्रकार होगी

बैठक में सभी पंचायतों में अटल सेवा ग्रामीण सदन की स्थापना का निर्णय लिया गया। यह सदन ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाए जाएंगे। इसके साथ ही, किसानों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 11 केवी के फीडर्स को सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा। इन फीडर्स को सौर प्लांट से जोड़ा जाएगा। भारत सरकार द्वारा प्रति मेगावाट 1 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जबकि प्रति मेगावाट कुल खर्च 4 करोड़ रुपए है। इस परियोजना में 70 प्रतिशत तक लोन की सुविधा उपलब्ध है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को दिन के समय भी बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। 
 

You may also like