Home राज्यमध्यप्रदेश सीआरपी से बेदखल 164 परिवारों को भौरी मे मिलेंगे फ्लेट !

सीआरपी से बेदखल 164 परिवारों को भौरी मे मिलेंगे फ्लेट !

by News Desk

भोपाल । बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के समीप बने मकान तथा फाटक रोड की झुग्गी में रहने वाले कुल 381 परिवारों को रेलवे तथा जिला प्रशासन ने नव वर्ष के दूसरे माह में हटाने का निर्णय  लिया है। फाटक रोड पर निर्माणाधीन ब्रिज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ भी बनेगी। इसी क्षेत्र में रेलवे की मल्टी पार्किंग भी बन रही है। इस क्षेत्र से बेदखल होने वाले परिवारों में से 164 परिवारों को ग्राम भौरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गई मल्टी में फ्लैट देने का भी निर्णय लिया गया है। वार्ड 4 के भाजपा पार्षद तथा एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी ने बताया कि बेदखल परिवारों को मल्टी में फ्लैट देने का प्रस्ताव भी एमआईसी में पारित हो चुका है। प्रत्येक परिवार को फ्लैट के लिए दो लाख  रुपए का मूल्य अदा करना होगा जिसमें से 20 हजार रुपए प्रारंभ में जमा करने होंगे तथा एक लाख 80 हजार रुपए बैंक से लोन मिलेगा जिसकी किश्त उन्हें अदा करनी होगी वैसे प्रत्येक फ्लैट का  बाजार मूल्य 10 लाख रुपए से भी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि शेष लोगों कभी व्यवस्थापन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन जगह की तलाश कर रहा है।

 सर्वे सूची से छूटे परिवार आवेदन लगाए
राजेश हिंगोरानी का कहना है कि सीआरपी तथा फाटक रोड पर रहने वाले जिन परिवारों को हटाने का नोटिस मिल चुका है। और उनका नाम सर्वे सूची से किसी कारणवश छूट गया है तो ऐसे परिवार अपने समस्त दस्तावेजों के साथ आईएसबीटी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय में आवेदन लगा सकते हैं। जिला प्रशासन की सर्वे सूची में कुल 381 परिवारों के नाम शामिल है।

मार्च 2025 तक तैयार हो जाएगी मल्टी पार्किंग
संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के पास बन रही मल्टी पार्किंग की डेट लाइन मार्च 2025 है जिसके चलते ठेकेदार द्वारा तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्राउंड फ्लोर तथा प्रथम फ्लोर का कार्य पूर्ण होने पर है। स्टेशन का बाहरी स्वरूप भी बदल रहा है।

You may also like