Home राज्यछत्तीसगढ़ नक्सलियों ने पुलिस कैम्प में किया हमला, फायरिंग में दो जवान घायल,सर्च ऑपरेशन जारी

नक्सलियों ने पुलिस कैम्प में किया हमला, फायरिंग में दो जवान घायल,सर्च ऑपरेशन जारी

by News Desk

सुकमा। सुकमा में नक्सलियों ने पुलिस कैंप पर हमला कर दिया. फायरिंग में दो जवान घायल हो गए. गोमगुड़ा गांव के करीब जंगल में सीआरपीएफ का नया कैंप स्थापित हुआ है.

इसी कैंप में माओवादियों ने हमला कर दिया. घायल हुए दोनों जवानों का इलाज जारी है, फिलहाल स्थिति स्थिर है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के हमले के बाद जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई जारी है. नक्सलियों के बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) से दो जवान घायल हुए हैं.

दरअसल, नक्सलियों को पीछे धकलने के लिए धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ का कैंप स्थापित किया जा रहा है. वहीं कुछ दिनों पहले नक्सलियों के शहीदी समारक को जवानों ने ध्वस्त किया था.

You may also like