Home राज्यछत्तीसगढ़ सट्टा -पट्टी के साथ दो युवक गिरफ्तार, 17 हजार रुपए नगद जप्त

सट्टा -पट्टी के साथ दो युवक गिरफ्तार, 17 हजार रुपए नगद जप्त

by News Desk

बिलासपुर। पुलिस ने सट्टा खिलाकर लोगों को बर्बाद करने वाले दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियो के कब्जे से सटटा पटटी एवं नगदी रकम 17600 रूपये जप्त किए है।सिरगिटटी थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने निर्देश दिए है। इसी निर्देश के परिपालन में मुखबिर का जाल फैलाया गया है। मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम तैयार कर गजरा चौक सिरगिट्टी के पास छापामार कार्यवाही की गई। यहां पर अलग-अलग स्थान से दो लोगों को सट्टा पटटी लिखते पकड़ा गया। दोनो से 17600 रूपये नगद जप्त कर थाना सिरगिटटी मे धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. की धारा 6(ख), 112(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
आरोपी के नाम- 01 संतोष यादव पिता मनाराम यादव उम्र 38 साल
02 दीपक दास मानिकपुरी पिता स्व0 नारायण दास मानिकपुरी उम्र 37 साल दोनो निवासी, गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0

You may also like