भारत का एक क्रिकेटर ऐसा भी है जो अपने टेस्ट करियर में कभी भी रन आउट नहीं हुआ है. भारत को 1983 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान कभी भी रन आउट नहीं हुए हैं. बता दें कि पूर्व भारतीय कपिल देव के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 687 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. कपिल देव ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 9031 रन बनाए थे. कपिल देव भारतीय क्रिकेट के इतिहास में महान ऑलराउंडर रहे हैं.
1978 में डेब्यू से 1994 तक का सफर
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव घातक गेंदबाजी और विस्फोटक बैटिंग दोनों में ही माहिर थे. कपिल देव अपनी कातिलाना गेंदबाजी की वजह से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते थे. कपिल देव ने भारत के लिए साल 1978 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. कपिल देव ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी क्रिकेट मैच साल 1994 में खेला था. भारत के लिए कपिल देव ने 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5248 और 3783 रन बनाए हैं.
कपिल देव की ऐतिहासिक 175 रनों की पारी
कपिल देव के नाम टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट और वनडे क्रिकेट में 253 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. 1983 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कपिल देव ने जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. कपिल देव इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम के बाद दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाते हैं.