Home राज्यमध्यप्रदेश शारदीय नवरात्रि कल से शुरु, जानें कलश स्थापना मुहूर्त योग और नक्षत्र

शारदीय नवरात्रि कल से शुरु, जानें कलश स्थापना मुहूर्त योग और नक्षत्र

by

भोपाल ।   शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से हो रहा है। इस दिन अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी। नवरात्रि का प्रारंभ इंद्र योग और हस्त नक्षत्र में हो रहा है।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

सुबह का शुभ मुहूर्त: 6:15 बजे से 7:22 बजे तक (1 घंटा 6 मिनट)

दोपहर का शुभ मुहूर्त: 11:46 बजे से 12:33 बजे तक (47 मिनट)

तिथियों की जानकारी

अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ: 2 अक्टूबर को रात 12:18 बजे

अश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि का समापन: 4 अक्टूबर को तड़के 02:58 बजे

नवरात्रि के पहले दिन के योग और नक्षत्र

योग: इंद्र योग (3 अक्टूबर को सुबह 3:23 बजे से शुरू होकर 4 अक्टूबर को सुबह 4:24 बजे तक)

नक्षत्र: हस्त नक्षत्र (3 अक्टूबर को प्रात:काल से लेकर दोपहर 3:32 बजे तक)

इस अवसर पर श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करेंगे, जिसमें शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री शामिल हैं।यह पर्व शक्ति की साधना और मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

You may also like

Leave a Comment