Home राज्यछत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-कवर्धा में हुआ स्कूल स्टेट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट, दुर्ग जोन ने जीता गोल्ड मैडल

छत्तीसगढ़-कवर्धा में हुआ स्कूल स्टेट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट, दुर्ग जोन ने जीता गोल्ड मैडल

by

कवर्धा.

कवर्धा शहर में 24वें स्कूल स्टेट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन बीते 26 सितंबर से चल रहा था। इसका समापन रविवार देर शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल स्टेट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में प्रदेशभर के खिलाड़ी शामिल हुए। स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में दुर्ग जोन का दबदबा रहा है। टूर्नामेंट में केवल तीन खेल सॉफ्टबॉल, हैंडबॉल व वॉलीबॉल शामिल थे। इनमें अधिकांश इवेंट में दुर्ग जोन का दबदबा रहा है। दुर्ग जोन अंतर्गत कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद व राजनांदगांव जिले के खिलाड़ी शामिल थे।

टूर्नामेंट अंतर्गत वॉलीबॉल मैदान में 17 वर्षीय बालक आदर्श कुमार आकर्षण का केन्द्र रहा है, जिसकी ऊंचाई 7 फीट है, जो अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए जनसमुदाय में चर्चा का विषय रहा। उनके कोच ने बताया कि आदर्श कुमार ने 14 अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग ले चुका है। आने वाले दिनों में यह खेल के क्षेत्र में उभरता हुआ सितारा है। वहीं परिणाम की बात करे तो सॉफ्टबॉल बालक 14 वर्ष में प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय सरगुजा, तृतीय बिलासपुर, बालिका 14 वर्ष प्रथम दुर्ग, द्वितीय बस्तर, तृतीय सरगुजा, सॉफ्टबाल बालक 19 वर्ष प्रथम दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय रायपुर, सॉफ्टबॉल बालिका 19 वर्ष प्रथम दुर्ग, द्वितीय बस्तर, तृतीय सरगुजा रहा। इसी प्रकार हैंडबॉल बालक 17 वर्ष प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय रायपुर, तृतीय बस्तर, हैंडबॉल बालिका 17 वर्ष प्रथम दुर्ग जोन, द्वितीय बस्तर जोन, तृतीय रायपुर जोन रहा। इसी तरह वॉलीबॉल में भी दुर्ग जोन ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इस पूरे आयोजन के दौरान प्रदेशभर के करीब 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

You may also like

Leave a Comment