Home राज्यमध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी मोहन सरकार

उपचुनाव से पहले रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी मोहन सरकार

by

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश सरकार को आठ महीने भी पूरे हो गए हैं। इन 8 महीनों में प्रदेश को क्या मिला, उपचुनाव से पहले मोहन सरकार इसका रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी।गौरतलब है कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है। वहीं बीना विधानसभा में भी उपचुनाव की स्थिति बनेगी, क्योंकि बीना विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो चुकी हैं, और जल्द ही विधायक पद से इस्तीफा दे सकती हैं। इधर सांसद बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने भी विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से बुधनी विधानसभा सीट खाली है। वहीं वन मंत्री रामनिवास रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, वे विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक थे।  
बता दें कि दिसंबर 2023 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव ने शपथ ली थी। उनके 100 दिन के कार्यकाल के बाद ही लोकसभा चुनाव आ गए थे। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सभी 29 सीटों पर कब्जा कर लिया। अब सीएम मोहन यादव के कार्यकाल के 8 महीने पूरे हो गए हैं, ऐसे में सरकार उपचुनाव से पहले अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर सकती हैं।

You may also like