हिंदू धर्म में भगवान गणेश की पूजा सबसे पहले होती है और हर शुभ कार्य की शुरुआत भी गणेश पूजा से ही होती है।
हिंदू मान्यता के अनुसार इस बार गणेश जी की स्थापना 07 सितंबर को होगी। यह पर्व भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसके बाद अगले दस दिनों तक देश भर में गणेश पूजा की धूम रहेगी। मान्यता है कि इन दिनों अपने भक्तों को आशीर्वाद देने और उनकी सारी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए गणपति बप्पा सभी के घरों में पधारते हैं। हर कोई जानता है कि गणपति बप्पा बुद्धि के देवता हैं। 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व पर भक्त गणपति की लगातार 10 दिन तक पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं। माना जा है कि है कि गणेश चतुर्थी पर गणपति जी की पूजा करने से सारी बाधाएं दूर होती हैं।
यह भी कहा जाता है कि जहां बप्पा विराजते हैं, वहां हर पल सुख-समृद्धि का वास होता है। फिर अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की मूर्ति का पूजा पाठ के साथ ही विसर्जन होता हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से होगी और इसका समापन 17 सितंबर को होगा
गणेश जी की स्थापना 07 सितंबर को होगी।
19
previous post