भोपाल। शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके में स्थित यादव मोहल्ला अहिरपुरा में नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार आनंद नगर में रहने वाली 23 वर्षीय मुस्कान साहू ने देढ़ साल पहले कुनाल अहिरे से परिवार वालो की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। दो महीने पहले ही दंपत्ति यहॉ किराये से रहने के लिये आये थे। पति ने पुलिस को बताया कि बीती दोपहर पति-पत्नि के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर कुनाल सीहोर में रहने वाली मॉ के पास जाने का कहकर घर से चला गया। जब वह बस से सीहोर के रास्ते में था, तब फोन पर उसे पत्नि मुस्कान के फॉसी लगाने की सूचना मिली। इसके बाद वह वापस लौटा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। कारणो की जॉच में जुटी पुलिस टीम का कहना है की फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। सूत्रो के अनुसार पति की अन्य युवती से नजदीकियों को लेकर उनके बीच विवाद की बात सामने आई है। पुलिस मृतका के परिजनो और पति के बयान दर्ज करेगी जिसके बाद ही कारणो का पता चल सकेगा। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण इसकी जॉच एसीपी द्वारा की जायेगी।
लव मैरिज के देढ़ साल बाद नव विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
15