भोपाल। रातीबढ़ थाना इलाके में रहने वाली विवाहिता के घर आई उसकी छोटी बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मर्ग कायम कर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलत सीहोर की रहने वाली प्रेरणा अहिरवार पिता विनोद अहिरवार (20) देवास में निजी कंपनी में नौकरी करती थी। उसकी बड़ी बहन कामना अहिरवार विवाहित है, जो अपने परिवार के साथ थाना इलाके के हरि नगर नीलबड़ में रहती है। प्रेरणा के भाई का बीते दिनो एक्सीडेंट हो गया था। इसी के चलते परिवार के पास सीहोर आई हुई थी। मंगलवार को वह अपनी बड़ी बहन कामना अहिरवार के घर मिलने पहुंची। कामना कपड़े की दुकान चलाती है। बीती दोपहर बड़ी बहन दुकान पर थी। इस दौरान प्रेरणा ने घर पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। हादसे की सूचना परिवार वालो ने पुलिस को दी। जॉच टीम ने बताया की फिलहाल घटनास्थल से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे खुदकुशी का कारण साफ हो सके। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
बड़ी बहन के घर आई छोटी बहन दुपट्टे का फंदा बनाकर लगाई फांसी
19
previous post