Home विदेश जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे हमला, इजरायल को हिजबुल्लाह की खुली धमकी; नेतन्याहू का पलटवार…

जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे हमला, इजरायल को हिजबुल्लाह की खुली धमकी; नेतन्याहू का पलटवार…

by

इजरायल पर लगभग रॉकेट और ड्रोन की बौछार के साथ हमला करने के बाद भी हिजबुल्लाह का मन अभी भरा नहीं है।

हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्ला ने इस हमले के बारे में बात करते  हुए कहा कि हम अभी हमले में हुए इजरायली नुकसान की जांच कर रहे हैं अगर हमें लगता है कि यह पर्याप्त नहीं है तो हम दोबारा हमला करेंगे।

हसन ने कहा कि समूह ने जानबूझकर बड़े हमले की योजना नहीं बनाई थी इसलिए हमने  इजरायल की राजधानी तेल अवीव और बेन गरियन एयरपोर्ट या फिर किसी नागरिक संस्थान को निशाना नहीं बनाया, हम चाहते तो सीधा वहां भी हमला कर सकते थे।

हिजबुल्लाह पर किए हमले के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमने उनके रॉकेट लॉन्चर नष्ट कर दिए हैं। मैं यह बता देना चाहता हूं कि हम अपने देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं अगर कोई हम पर हमला करता है या चोट पहुंचाता है तो इसके बदले उसे कहीं ज्यादा चोट का सामना करना पड़ेगा।

हिजबुल्लाह पर हमारे द्वारा किया गया हमला अभी कहानी का अंत नहीं है, हम इससे भी कहीं ज्यादा ताकत के साथ हिजबुल्लाह पर हमला करेंगे।

कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए किया इजरायल पर हमला, अभी और करेंगे

नसरल्ला ने कहा कि अपने समूह के एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए यह हमला किया गया है, यह हमला और पहले हो जाता लेकिन क्षेत्र में इजरायल और अमेरिकी सेना की अधिकता के कारण हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ा।

नसरल्लाह ने कहा कि इजरायल जो दावा कर रहा है कि हमने 6 से 8 हजार रॉकेट और ड्रोन के साथ उस साथ उस पर हमला किया और उसने इनको हवा में ही मार गिराया, यह सब दावे झूठे हैं।

हमने केवल कुछ रॉकेट के साथ ही हमला किया उनमें से भी ज्यादातर इजरायल के हवाई क्षेत्र में पहुंचे और अपने टारगेट को हिट किया। केवल कुछ दर्जन रॉकेट ऐसे थे, जो कि आयरन डोम और अन्य कारणों से नष्ट हुए।

इससे पहले इजरायली सेना ने दावा किया था कि हिजबुल्लाह की तरफ से तेल अवीव और सैन्य अड्डों की तरफ किए गए हमले को विफल कर दिया है। इजरायल की एयर डिफेंस प्रणाली आयरन डोम के चलते सभी रॉकेटों को इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया गया है।

सेना ने कहा था कि कुछ रॉकेट और ड्रोन जो जमीन से टकराए भी वह एक मुर्गी फार्म पर गिरे, जिससे कुछ मुर्गियों का नुकसान हुआ है।

तीन फ्रंट की जंग में पहुंच गया है इजरायल, क्या कर पाएगा सामना

इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच इस हवाई लड़ाई से अब मिडिल-ईस्ट में एक और वॉर फ्रंट खुलने के आसार बनने लगे हैं। अमेरिका द्वारा गाजा में चल रही जंग को रोकने के लिए इजिप्ट में हमास और इजरायल के बीच शांति समझौता कराने की बात चल रही है तो ऐसे में यह हमला मिडिल-ईस्ट को एक नई उलझन की तरफ घकेल सकता है।

इजरायल इस समय तीन फ्रंट की लड़ाई में उलझा हुआ है, जिसमें वह गाजा में हमास के साथ उलझा हुआ है तो लेबनान में वह हिजबुल्लाह पर बमबारी करता रहता है।

उसी तरीके से ईरान भी अपनी धरती पर की गई हमास प्रमुख की हत्या का बदला लेने के लिए तैयार बैठा है ऐसे में इजरायल और अमेरिका के लिए यह आसान नहीं होगा कि वह मिडिल-ईस्ट में चल रही इस जंग को खत्म करा पाएं।

The post जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे हमला, इजरायल को हिजबुल्लाह की खुली धमकी; नेतन्याहू का पलटवार… appeared first on .

You may also like