Home देश कोल्ड ड्रिंक में वायरस होने की अफवाह: WhatsApp मेसेज ने मचाया हड़कंप, सरकार ने बताया सच

कोल्ड ड्रिंक में वायरस होने की अफवाह: WhatsApp मेसेज ने मचाया हड़कंप, सरकार ने बताया सच

by

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर एक फेक मैसेज सर्कुलेट की जा रही है। मैसेज में कहा जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक पीने से इबोला वायरस से लोग संक्रमित हो सकते हैं। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ये मैसेज सरकार द्वारा भेजा जा रहा है। इस मैसेज को लेकर सरकार ने वार्निंग जारी की है।

सरकार ने बताई सच्चाई 

PIB Fact Check ने सर्कुलेट किए जा रहे इस मैसेज को फेक बताया है। सरकार ने कहा है कि यूजर्स इस मैसेज पर विश्वास नहीं करें। PIB ने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए कहा कि Ministry of Health and Family Welfare ने यूजर्स के लिए कोल्ड ड्रिंक न पीने की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है।

फेक मेसेज में क्या लिखा है? 

जानकारी के मुताबिक, ये मैसेज हैदराबाद से देशभर में फैलाया जा रहा है। फेक मैसेज  के मुताबिक,  कोका कोला, 7अप, पेप्सी जैसे सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के एक वर्कर ने इनमें इबोला वायरस से इन्फेक्टेड ब्लड मिला दिया है।

You may also like