Home राज्य रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने के कारण ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने के कारण ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

by

भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने से मंगलवार देर रात से सुबह तक रेलसेवा अस्त-व्यस्त रही। रेल मार्ग अवरुद्ध होने से रात में धनबाद होकर रांची रवाना हुई ट्रेनों के मार्ग अचानक बदल दिए गए।

धनबाद आनेवाली अलेप्पी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल समेत कई ट्रेनें रांची के बदले राउरकेला व चक्रधरपुर होकर चलीं। मार्ग परिवर्तन के कारण ट्रेनें घंटों लेट से पहुंचीं। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।

घटना को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया कि रांची रेल मंडल के कनरांव व टाटी के बीच भारी वर्षा से ट्रैक पर चट्टान गिरने से एक ट्रेन रद्द कर दी गई, जबकि चार ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।

रांची जा रहे धनबाद के कई छात्र फंसे

07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन से धनबाद से रांची जा रहे कई छात्र समेत अन्य यात्री ट्रेन के अचानक मार्ग बदलने से देर रात से अलसुबह तक परेशान रहे। ट्रेन को मूरी से डायवर्ट कर दिया।  गुंडाविहार स्टेशन के पास रेड सिग्नल पर ट्रेन रुकते ही कई छात्र व यात्री उतर गए।

उन्होंने मालगाड़ी के गार्ड से मदद मांगी। गार्ड ने उन्हें गुंडाविहार से वापस मूरी तक मालगाड़ी से पहुंचाया और इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस से रांची भेजने में मदद की।

इन ट्रेनों के बदले मार्ग

  • 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल मूरी, चांडिल, चक्रधरपुर व राउरकेला होकर चली।
  • 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल नवागांव, राउरकेला, चक्रधरपुर, चांडिल व मूरी होकर चली।
  • 13352 अलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस राउरकेला, चक्रधरपुर, चांडिल, मूरी व कोटशिला होकर धनबाद आई।
  • 02832 भुवनेश्वर -धनबाद स्पेशल राउरकेला, चक्रधरपुर, चांडिल, मूरी व कोटशिला होकर धनबाद आई।

You may also like