Home देश क्या है लग्जरी ट्रेन फोर्स वन, जिसमें बैठकर युद्ध क्षेत्र में जाएंगे पीएम मोदी…

क्या है लग्जरी ट्रेन फोर्स वन, जिसमें बैठकर युद्ध क्षेत्र में जाएंगे पीएम मोदी…

by

आगामी 21 से 23 अगस्त के बीच पीएम मोदी पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर जा रहे हैं।

युद्ध ग्रस्त यूक्रेन में हवाई हमलों के कारण एयरोप्लेन से यात्रा करना सुरक्षित नहीं है इस लिए पीएम मोदी कीव पहुंचने के लिए लग्जरी ट्रेन फोर्स वन में सफर करेंगे।

इस ट्रेन के जरिए कई वैश्विक नेता जैसे बाइडेन, मैक्रों, ओलाफ स्कोल्ज समेत कई नेताओं ने यात्रा की है। ट्रेन फोर्स वन अत्याधुनिक सुरक्षा तरीकों से तैयार की गई ट्रेन है।

इसका निर्माण यूक्रेन की रेलवे कंपनी उक्रजालिज्नित्सिया के द्वारा किया गया है। पीएम मोदी को कीव पहुंचने के लिए इस ट्रेन में 10 घंटों की यात्रा करनी होगी।

हालांकि यह एक लंबा समय है लेकिन इस ट्रेन में पीएम मोदी जैसे बड़े कद के नेताओं के आराम के लिए हर साजो सामान उपलब्ध है। इस ट्रेन का इंटीरियर भी बेहतर तरीके से डिजायन किया गया है, जो इसे और भी ज्यादा खास बनाता है।

बाइडेन ने यात्रा के बाद लिखा था धन्यवाद नोट

अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन जब कीव की यात्रा पर आए थे तो उन्होंने इसी ट्रेन से सफर किया था। 20 घंटे ट्रेन से सफर करने के बाद बाइडेन ने ट्रेन की सेवा की प्रशंसा की और चालक दल को अपना धन्यवाद नोट भी दिया।

यह लग्जरी रेलगाड़ियां सबसे पहले क्रीमिया आने वाले पर्यटकों के लिए बनाई गई थीं। लेकिन 2014 में जब रूस ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया तो इनका उपयोग फिर अलग कामों के लिए होने लगा।

रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद जब सड़क और हवाई मार्ग असुरक्षित हो गए तो वैश्विक नेताओं को यूक्रेन लाने के लिए यह ट्रेन सबसे सुरक्षित माध्यम हो गई।

ट्रेन के जरिए पीएम मोदी की एक ऐतिहासिक यात्रा

पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा पर दुनियाभर के देशों की नजर होगी। पिछले महीने जब पीएम मोदी रूस गए थे तो पश्चिमी देशों ने इसे अलग नजरिए से देखा था।

पीएम मोदी रूस की यात्रा के बाद पीएम का यूक्रेन जाना एक संतुलनकारी यात्रा है। क्योंकि भारत इस युद्ध में तटस्थ रहा है और हमेशा ही शांति से समाधान निकालने की वकालत की है। इस महत्वपूर्ण यात्रा में पीएम मोदी का ट्रेन से जाना इसे और ऐतिहासिक बनाता है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, पीएम मोदी 21 अगस्त को पोलैंड में अपनी बैठकों के बाद 22 अगस्त को यूक्रेन के लिए रवाना होंगे।

23 अगस्त की सुबह वह कीव पहुंचेंगे और वहां पर राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे फिर उसी ट्रेन से वह वापस पोलैंड आ जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी करीब 7 घंटे तक यूक्रेन में रहेंगे।

The post क्या है लग्जरी ट्रेन फोर्स वन, जिसमें बैठकर युद्ध क्षेत्र में जाएंगे पीएम मोदी… appeared first on .

You may also like