Home धर्म रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया, राखी बांधने के ये हैं 2 शुभ मुहूर्त, काशी के ज्योतिषी से जानें सही समय

रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया, राखी बांधने के ये हैं 2 शुभ मुहूर्त, काशी के ज्योतिषी से जानें सही समय

by

भाई बहन के प्यार का पवित्र पर्व रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस बार यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के इस पर्व पर भद्रा का साया भी है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र भद्रा रहित और शुभ मुहूर्त में बांधना चाहिए. इससे भाई बहन के रिश्ते की डोर और मजबूत होती है और भाई को आरोग्यता का वरदान मिलता है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन के दिन सावन का सोमवार भी है. इसके अलावा इस दिन कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं, जो इस भाई बहन के प्रेम के अटूट रिश्ते को और मजबूत करेगा. इस बार रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र बांधने के लिए दो शुभ मुहूर्त हैं.

इस समय तक रहेगा भद्रा
संजय उपाध्याय के अनुसार, इस बार रक्षाबंधन पर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक भद्रा का साया है.यह भद्रा पाताल लोक में लग रहा है. ऐसे में रक्षाबंधन के दिन राखी दोपहर 1 बजकर 14 मिनट के बाद ही बांधी जाएगी.

ये दो समय है बेहद शुभ
19 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से लेकर शाम के 3 बजकर 32 मिनट तक का समय रक्षासूत्र बांधने के लिए बेहद शुभ है. इसके अलावा शाम को प्रदोष काल के समय भी भाइयों के कलाई पर राखी बांधी जा सकती है. शाम को 5 बजकर 32 मिनट से लेकर 6 बजकर 55 मिनट का समय भी बेहद शुभकारी है.इस समय में भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बांधने से भाइयों को न सिर्फ दीर्घायु का वरदान मिलेगा बल्कि उनका भाग्योदय भी होगा.

You may also like