Home विदेश हम वर्ल्ड वॉर के करीब, हैंडल नहीं कर पाएंगी; डोनाल्ड ट्रंप का कमला हैरिस पर बड़ा हमला…

हम वर्ल्ड वॉर के करीब, हैंडल नहीं कर पाएंगी; डोनाल्ड ट्रंप का कमला हैरिस पर बड़ा हमला…

by

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस और टिम वॉल्ज की जमकर आलोचना की।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हालात खराब हो रहे हैं। हम लोग वर्ल्ड वॉर के करीब हैं और यह लोग सिचुएशन को हैंडल नहीं कर पाएंगे।

ट्रंप ने यह बातें एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं। कमला हैरिस की कैंपेन के रफ्तार पकड़ने के बाद ट्रंप की यह पहली प्रेस कांफ्रेंस थी।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की हालत बहुत खराब है। इतना ही नहीं, ट्रंप ने यहां तक कह डाला कि कमला हैरिस जो बाइडेन से भी ज्यादा खराब हैं और उन्हें तो प्रेसीडेंसी के लिए वोट तक नहीं मिला था।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हैं। वहीं, जो बाइडेन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को मैदान में उतारा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम विश्वयुद्ध के बेहद करीब हैं। मेरी राय में यहां ऐसे लोग हैं जो इन हालात में कुछ नहीं कर सकते। उनका इशारा कमला हैरिस और टिम वॉल्ज की तरफ था।

उन्होंने कहा कि कमला को राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए एक वोट तक नहीं मिला और अब वो चुनाव लड़ रही हैं। ट्रंप ने आगे कहा कि इन लोगों का कोई सम्मान नहीं करता है।

चीन, रूस और उत्तरी कोरिया में इस ग्रुप के लोगों का कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने खुद के बारे में कहा कि उत्तरी कोरियाई नेता किम जांग उन उन्हें काफी पसंद करते हैं। ट्रंप ने यह भी कहा कि बतौर राष्ट्रपति उनके चीन के साथ काफी अच्छे संबंध थे।

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पहले मेरे सामने जो बाइडेन थे। अब कमला हैरिस हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कोई और ही उम्मीदवार होता। ट्रंप ने कहा कि कमला का रिकॉर्ड बेहद खराब है। वह एक लेवल पर रैडिकल हैं, उन्होंने एक लेफ्ट रैडिकल को चुना है।

ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस का रवैया बाइडेन के प्रति अलग था, इसके बावजूद उन्होंने हैरिस को उप राष्ट्रपति बनाया। मुझे लगता है कि उन्हें अपने फैसले का पछतावा होगा।

अब तो उन्हें राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से भी हटा दिया गया। ट्रंप ने कहा कि वह बाइडेन के फैन नहीं हैं, लेकिन उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार था।

चुनाव से पहले डिबेट को लेकर ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस इस लायक हैं ही नहीं। फिर भी मैं डिबेट में हिस्सा लूंगा।

The post हम वर्ल्ड वॉर के करीब, हैंडल नहीं कर पाएंगी; डोनाल्ड ट्रंप का कमला हैरिस पर बड़ा हमला… appeared first on .

You may also like