31
भोपाल : केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने भोपाल-रीवा-भोपाल ट्रेन के संचालन के लिये आभार व्यक्त किया है। बागरी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री वैष्णव से सौजन्य मुलाकात की और विंध्य क्षेत्र को दी गई अभूतपूर्व सौगात के लिये विंध्य क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद दिया। बागरी ने केन्द्रीय मंत्री वैष्णव से भोपाल-रीवा-भोपाल साप्ताहिक ट्रेन के प्रतिदिन संचालन का अनुरोध किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से ट्रेन का नाम विंध्य एक्सप्रेस करने के लिये पत्र भी सौंपा।