मुंबई। महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसको लेकर सियासी तेज हो गई है। इसी बीच एनसीपी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को गद्दार बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से आप क्या प्यार करेंगे। उनपर कैसे भरोसा करेंगे। बीजेपी से हाथ मिलाने वालों पर कैसे भरोसा किया जा सकता है?
आव्हाड ने अजित पवार को गद्दार हैं वह चाचा शरद पवार की मौत का इंतजार कर रहे थे। क्या हम किसी बुजुर्ग की मौत का इंतजार करते हैं? जिस बच्चे को चलना सिखाया और उस बच्चे ने चाचा को ही बाहर का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि ऐसे गद्दारों को जनता जरूर सबक सिखाएगी और इस कृत्य का हिसाब लेगी।
जितेंद्र कई बार अजित पवार पर हमला बोल चुके हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि अजित पार्टी पर कब्जा करना चाहते थे, बीजेपी के साथ गठबंधन करना चाहते थे और उसका विलय करना चाहते थे. इसलिए शरद पवार के साथ उन्होंने धोखा किया है। उन्होंने कहा था कि अजित को पवार परिवार में जन्म लेने के लिए आभारी होना चाहिए जहां उनके साथ अलग व्यवहार किया गया और अपने चाचा के खिलाफ विद्रोह करने के बावजूद उन्हें महत्वपूर्ण पद दिए गए।
2023 में अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ शरद पवार के खिलाफ बगावत करते हुए बीजेपी से हाथ मिला लिया था और एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बन गए थे। एनसीपी पर हक की बात आई तो चुनाव आयोग ने अजित पवार के कागज पर ही ओरिजिनल की मुहर लगा दी। चुनाव निशान भी अजित को मिल गया लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद तस्वीर बदल गई। महायुति के कमजोर प्रदर्शन के बाद अजित के दबदबे में भी कमी आई हैं। वहीं नतीजों से शरद पवार गुट खुश है. लेकिन असली परीक्षा विधानसभा में होनी है।
शरद पवार गुट के नेता ने अजित को बताया गद्दार, जनता सिखाएगी सबक
20