Home राज्यछत्तीसगढ़ कोंडागांव के माकड़ी के लुभा जंगल में चार युवकों की जान पर बन आई, जब भालू ने किया हमला

कोंडागांव के माकड़ी के लुभा जंगल में चार युवकों की जान पर बन आई, जब भालू ने किया हमला

by

कोंडागांव

छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी के जंगल में उस वक्‍त युवकों की जान पर बन आई, जब चार युवक अपने कैमरे के साथ प्रकृति की खूबसूरती कैद करने गए थे। यह घटना तब हुई जब ये युवक भिंभोरा के आसपास तस्वीरें खींच रहे थे।

छत्‍तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी के जंगल में फोटो खींचने गए युवकों पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना सुबह 10 बजे के करीब की है, जब वे भिंभोरा के आसपास तस्वीरें ले रहे थे। हमले से घबराए युवकों को उनके साथी ने मौके पर पहुंचकर बचाया, जिससे उनकी जान बच गई। हमले में बालनाथ के हाथ में और सुबोध के घुटने एवं जांघ में चोटें आईं।

उन्हें तुरंत लुभा अस्पताल ले जाया गया, जहां वन विभाग को जानकारी दी। वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जानकारी डिवीजन को भेजा। माकड़ी के वन अफसर घायलों का हाल-चाल जानने और घटना की पूरी जानकारी लेने लुभा अस्पताल पहुंचे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ी के बीएमओ डॉक्टर दिवेश घरत ने बताया कि भालू के हमले युवकों को मामूली चोटें आई है। घायलों को जल्‍द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा साथ ही, उन्हें लुभा अस्पताल में दो दिन बाद ड्रेसिंग करवाने की सलाह दी गई।

You may also like